
दरभंगा ।

पूवरेत्तर रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दरभंगा- लोकमान्य तिलक टर्मिनस- दरभंगा साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन छह फेरे में करने का निर्णय लिया है। पीआरओ अशोक कुमार के अनुसार दरभंगा से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए यह गाड़ी (05513) अगले छह मंगलवार यानी दो, नौ, 16, 23, 30 अगस्त व छह सितंबर को शाम पांच बजे रवाना होगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दरभंगा को इसका संचालन चार, 11, 18, 25 अगस्त और एक व आठ सितंबर यानी हर गुरुवार को दोपहर 2.30 बजे से होगा। गाड़ी बल%
Comments are closed.