जमशेदपुर : घर-घर जाकर लोगों को कानूनी जानकारियों से अवगत कराने तथा आम लोगों की समस्याओं से अवगत होने के लिए सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) की ओर से प्रचार वाहन रवाना किया गया. प्राधिकार के सचिव नीतीश निलेश सांगा ने प्रचार वाहन रवाना किया. पहले दिन उक्त वाहन छोटा गोविन्दपुर क्षेत्र में गया. जहां पीएलवी बालेश्वर दास, राजीव दास, उषा महतो, गीता महतो आदि ने घर-घर जाकर लोगों को उनके मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य, घरेलू हिंसा, बाल विवाह, डायन प्रथा, नि:शूल्क विधिक सेवा आदि की जानकारी दी.
Comments are closed.