शहर के प्रसिद्ध नाट्य संस्था जयालक्ष्मी नाट्य कला मंदिर के द्वारा अखिल भारतीय नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें ओवीयान ग्रुप जमशेदपुर के द्वारा नाटक बड़े भाई साहब का सफल मंचन किया इस कहानी के लेखक मुंशी प्रेमचंद हैजिसमें इस नाटक को प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया.श्री हेमंत पांडे को सर्वश्रेष्ठ सह कलाकार ( प्रथमं) एवं आकाश पोद्दार को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गयारूप सज्जा में पी महेश्वर राव को द्वितीय पुरस्कार एवं निर्देशक में कुमार सौरव शर्मा को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गयापर्दे के पीछे आकाश दास, गौरीनाथ कुमार, शिवानी कुमार, मनोज, अनुभव शर्मा, अंकित, के के सिंह एवम ओवीयान ग्रुप के अध्यक्ष एसएन सिंह मौजूद निर्णायक मंडल में विजय कुमार शर्मा एवं नीरज शुक्ला उपस्थित थे
Comments are closed.