

शेखपुरा।
सीपीआई के नेताओं ने सदर अस्पताल परिसर में हल्ला बोल,पोल खोल धरने का एक दिवसीय आयोजन कर सरकार पर जमकर हमला किया ।नेताओं ने सरकार और जिला प्रशासन पर गर्भाशय घोटाले के आरोपी को बचाने का आरोप लगाया । उन्होंने कहा कि जिले के सरकारी अस्पतालों में बड़े पैमाने पर लूट खसोट मची है और जिला प्रशासन उस लूट का हिस्सेदार बना है ।उन्होने कहा कि गरीबो को 30 हजार तक मुफ़्त में इलाज कराने के लिए सरकार ने स्मार्ट कार्ड दिया था । लेकिन डॉक्टरों ने उन गरीबों के स्मार्ट कार्ड की राशि को लूटने के लिए छोटी मोटी बिमारी में भी महिलाओं का गर्भाश्य निकाल कर उन्हें आजीवन निःसन्तान बना दिया ।इसके अलावे इस मामले में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा कर सरकारी राशि की भी लूट की गयी ।इसके खुलासा होने पर राज्य सरकार ने जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था ।जिला प्रशासन ने इस मामले में कई आरोपी डॉक्टरों पर एफआईआर कर एसपी को कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया ।उन आरोपी डॉक्टरों पर एफआईआर तो दर्ज करा दी गयी ।लेकिन कई महीने गुजर जाने के बाद भीआजतक कोई कार्रवाई नही की गयी ।इतना ही नहीं अस्पतालों में प्रसव पीड़ित महिला मरीजों से नर्सो द्वारा अवैध वसूली भी की जाती है ।राशि नही दिए जाने पर उसे मरने के लिए छोड़ दिया जाता है। शिकायत मिलने पर सीएस या कोई पदाधिकारी आरोपी पर कोई कार्रवाई नही करते हैं बल्कि उसे बचाने में जूट जाते है । नेताओं ने कहा कि यदि बिहार सरकार के मंत्री स्वास्थ व्यवस्था नहीं सुधार सकते हैं तो वे इस्तीफा दें दें ।बिहार सरकार गरीबों के स्वास्थ के प्रति गंभीर नहीं है । डॉक्टर अस्पताल में नही रहकर अपना क्लीनिक चलाने में मशगूल रहते है ।हाजरी बनाकर स्वास्थ कर्मी समेत डॉक्टर फरार रहते हैं । सफाई ,भोजन ,एक्स रे और अल्ट्रा साउंड में लूट मची है । बिना जरूरत के ही एक्स रे और अल्ट्रा साउंड को डॉक्टरों द्वरा बंधे बंधाये कमीशन के लिए लिख देते हैं ।इस हल्ला बोल ,पोल खोल धरने का अध्यक्षता सीपीआई नेता रामशंकर सिंह ने की । मौके पर सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पाण्डेय ने विभिन्न मांगो जैसे विकलांगो को कैम्प लगाकर प्रमाण पत्र देने,पोस्टमार्टम हाउस को जल्द शुरू करने,आधार हीन रोगी कल्याण समिति को भंग कर राष्ट्रिय और राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त दलो को रोगी कल्याण समिति में शामिल करने,कुओं में ब्लीचिंग डालने समेत अन्य मांगो को लेकर सीएस को मांग पत्र सौपा ।इस धरने में सीपीआई नेताओं में चन्द्र भूषण प्रसाद,शिव बालक सिंह,केदार राम,कैलास दास,अशोक कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे
Comments are closed.