
रवि कुमार झा,जमशेदपुर,08 मई
जमशेदपुर पुलिस ने बीती रात मानगो मे एक प्रेट्रोल पंप के पास खङी बस में छापा मार कर लाखो रुपये मुल्य की गांजा बरामद किया है इस मामले में पुलिस ने आरा के रहनेवाले मंगल कुमार को गिरफ्फतार किया हैं।इस संबध में सीटी एसपी कार्तिक एस ने बताया है कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी जमशेदपुर से आरा जानेवाली सिह बस मे अवैध रुप से भारी मात्रा में गंजा ले जाया जा रहा है उसी गुप्त सुचना के अधार पर रात के 8 बजे मां तारिणी पेट्रोल पंप पर जब बस डीजल ले रही थी सिंह बस की जांच की गई जांच के क्रम में पुलिस ने एक थैले मे 1 -1 किलो के 15 पैकेट बरामद किया जांच मे पता चला कि थैले में रखा समान गांजा है और दुसरे थैले मं लगभग साढे तीन किलो गांजा बरामद किया गया है और उसी बस में सवार गांजा ले जारहे व्यक्ति को पकङ लिया गया .पुछताछ मे पकङाये व्यक्ति ने अपना गुनाह कबुल कर लिया है,उसने अपना नाम मंगव कुमार बताया और गांजा को आरा ले जाने की बात स्वीकारी ।फिलहाल पकङाये व्यक्ति से पुलिस पुछताछ कर रही है।
Comments are closed.