
सचिन मिश्रा,आदित्यपुर,08 मई
सरायकेला जिला पुलिस को एक बङी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने आदित्यपुर थाना क्षेत्र के कुख्यात और वांछित अपराधी कादिम खान और उसके अन्य पाँच सहयोगी अपराधकर्मियों को धर दबोचा है अपराधी कादिम खान की तालाश पुलिस को लम्बे समय से थी और वह पुलिस के लिए सरदर्द भी बना हुआ था इसी क्रम में ६ मई के रात सरायकेला जिला के एस पी मदन मोहन लाल को गुत्प्त सुचना मिली की कादिम खान और उसके अन्य सहयोगी कपाली थाना क्षेत्र के इस्लामनगर में छुपे है जिसके बाद टीम गठित कर पुलिस द्वरा छापेमारी की गयी जहा सात – आठ की संख्या में अपराधी थे और पुलिस द्वारा यहा से अपराधी कादिम खान और उसके अन्य पाच सहयोगी अपराधकर्मियों १. सदाम खान २ . मो० इस्लाम , ३ . अफजल ४ . आशिस जयसवाल , ५ . इमरान को गिरफ्तार कर लिया जब की यहाँ से अन्य दो अपराधी मो० असरफ अली और अफसर अली फरार हुये पुलिस ने इनके पास से पांच मोबाइल , आठ पिस्टल और आठ गोली भी बरामद किया है वही वांछित अपराधी कादिम खान और उसके साथियों ने मिलकर बीते ४ मई की शाम में आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित मुस्लिम बस्ती में दो युवको पर भी बम और गोली से हमला किया था जब की बीते बीते ९ मार्च को मुस्लिम बस्ती में ही लाला नामक युवक की भी हत्या गोली मार कर दी थी गौरतलब की अपराधी कादिम खान गिरोह और मंजला गिरोह के बीच लम्बे समय से वर्चस्व की लड़ाई चली आ रही है जिसमे यह सभी घटनाए हुई है वही अपराधी कादिम खान पर झारखण्ड और ओडिशा में २५ – ३० अपराधिक मामले दर्ज है और यह ओडिशा में तीन साल की सजा की काट चूका है साथ ही एक बार जेल से फरार भी हो चूका है
Comments are closed.