जमशेदपुर। आज शिक्षा निकेतन स्कूल टेल्को के बच्चों के द्वारा चलाये गए एक अभियान सेवा के अंतर्गत बच्चों और शिक्षकों के साझा प्रयास से काफी मात्रा में गरीबों के लिए कपड़ों (गर्म) को एकत्रित किया गया और सामाजिक संस्था एक नई उड़ान को डोनेट किया गया। इस प्रोग्राम में शिक्षा निकेतन स्कूल की प्रिन्सिपल सुमिता डे, वाईस प्रिंसिपल रजनी पांडेय, संस्था के अध्यक्ष सुमन पांडेय, सचिव प्रविण कुमार, मीडिया प्रभारी मनीष अग्रवाल एवम अन्य शिक्षक, स्टूडेंट्स उपस्थित थे। स्कूल की प्रिंसिपल सुमिता डे ने बच्चों के द्वारा किये गए इस कार्य पर खुशी प्रकट किं और पढ़ाई के साथ साथ सेवा कार्यों से भी जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किं साथ ही उन्होंने सामाजिक संस्था एक नई उड़ान के समाज मे किये गए कार्यों केलिए जमकर तारीफ कीं और आगे भी मिलकर सामाज के लिए काम करने का आस्वाशन दियें। इस प्रोग्राम को ऑर्गनाइज करने में शिक्षिका पूनम चैधरी का अहम योगदान रहा।
Comments are closed.