
छातापुर (सुपौल ) । भीमपुर पंचायत निवासी पूर्व उपमुखिया योगानंद यादव तथा वर्तमान प्रसंस ललिता देवी के घर गुरुवार अपराह्न अचानक लगी आग से दो घर सहित हजारो रूपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी । जानकारी अनुसार गुरुवार को जारी भीषण गर्मी से त्रस्त पीड़ित श्री यादव के परिजन घर के समीप स्थित वृक्ष के नीचे बैठ आराम कर रहे थे । इसी क्रम में अचानक उनके घर आग लग गयी । जिससे अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया ।दिन का समय रहने के कारन बड़ी संख्या में जुटे लोगो मदद से काफी मसकद के बाद आग पर काबू पा लिया गया । लेकिन तब तक पीड़ित पूर्व उप मुखिया श्री यादव का घर सहित सारा सामान जलकर खाख गया था । घटना की सुचना पर पहुंचे दमकल से पूर्व ही आग बुझ चुकी थी ।पीड़ित श्री यादव ने बताया की इस आगजनी इस घटना में उनका घरेलु समान ,टेबुल कुर्सी, चौकी आदि महत्त्व पूर्ण सामान जल गया । घटना की सुचना पर थाना पुलिस सहित अंचल कर्मचारी आदि पहुंचे । जबकि पीड़ित पूर्व उपमुखिया सांत्वना देने पीआरएस सुनील कुमार भगत ,मुखिया आदि पहुंचे । आगजनी बिजली शार्ट सर्किट से होने की बात की भनक लग रही है ।
Comments are closed.