
सरायकेला।

चाण्डिल के कपाली थाना में 8 जुलाई को डायन बताकर जान से मारने के प्रयास में नामदर्ज अर्जुन कुम्भकार को ग्राम बनघर कपाली से बीति रात को कपाली पुलिस ने दो और अन्य व्यक्ति के साथ हिरासत में लिया । इस मामले के जांच के वाद दो अन्य व्यक्ति को निर्दोष बता कर छोड़ दिया गया ।
इस सर्दभ में बीते 8 जुलाई को शंति देवी पति शंभू महतो द्वारा कपाली थाना में लखन उर्फ लाली कुंम्भकार,बलराम कुंम्भकार,अर्जुन कुंम्भकार और कार्तिक कुंम्भकार पर डायन बताते हुये मारपीट एवं जान से मारने का प्रयास का मामला दर्ज किया गया था । कपाली थाना में इस मामले में धारा 323, 342, 506 व 3/4 डायन बिसाही अधिनियम केे तहत् कांड संख्या 127/16 दर्ज किया था । ओपी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह के अनुसार उक्त आरोपियों की कई दिनों से तलाश थी । विति रात को मेरे एवं डी मांझी के नेतृत्व में टीम बना कर अर्जुन सहीत दो अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। अर्जुन कुंम्भकार इस मामले का नामजद आरोपी है एवं दो अन्य व्यक्ति को इस मामले से लेना देना नही होने के कारण छोड़ दिया गया । अर्जुन कुंम्भकार को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया । अन्य लखन उर्फ लाली कुंम्भकार,बलराम कुंम्भकार और कार्तिक कुंम्भकार की तलास पुलिस कर रही है । इस मामले मे अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारि ने कहा की अन्य व्यक्तियों की गिरफतारी जल्द कर ली जाएगी । डायन एवं जादु टोना जैसे अंधविश्वास मामले में किसी को छोड़ा नही जाएगा ।
Comments are closed.