
संवाददाता,चांडिल,19 अगस्त

चाण्डिल प्रखण्ड के डोबो के हुचुकडीह टोला में सोमवार की रात को एक हाथी ने लगभग 10 एकड़ पंनचान्न महतो, लाल मोहन महतो, राधु महतो, ललित महतो, वनमाली महतो जगन कर्मकार के धान की फासल को रौद डाला । ग्रामिणों द्वारा हाथी को भगाने के क्रम एक ताड़ के पेड़ को उखाड़ कर ग्रामीण रास्तो को वाधित कर दिया । ग्रामिणों ने वताया कि डोबो के जंगल में कई दिनों से 5से7 हाथियों के झुण्ड डेरा जमाये है । इसकी जानकारी वन पदाधिेारीयों को दिया गया किन्तु हाथी भगाने के लिए जला हुआ मोविल, पटाखा आदि की आपूर्ति नही की गई है ।