संवाददाता,सरायकेला-खरसांवा,चांडिल,15 सितबंर,
ईचागढ़ प्रखंड के टीकर गांव के घोष टोला शिव मंदिर में सोमवार को मानव कल्याण समिति का बैठक आयोजित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए मावन कल्याण समिति के संगरक्षक सह ईचागढ़ बिधान सभा क्षेत्र के बिधायक प्रत्याशी मंहत सीताराम बाबा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में विकास के लिए एक बार आप सभी ग्रामीण सत्य का साथ दे और हमे ईचागढ़ बिधान सभा का नेतृत्व कारने को मौका देते है तो ईचागढ़ का रुप रेखा को बदल कर रख देगें। उन्होने कहा कि अवतक के कार्यकाल में कोई सांसद व बिधायक क्षेत्र में बिकास के प्रति रुची नही दिया है जिसके कारण अवतक क्षेत्र मे बिकास संभव नही हैं। ईचागढ़ बिधान सभा क्षेत्र में विस्थापितो को लेकर यंहा के राजनेता राजनीतिक रोटिया शेक रही और उनके साथ खिलवाड़ कर रही हैं। मौके पर मुखिया महेन्द्र नाथ बेसरा ने कहा कि इसबार ई्रचागढ़ बिधान सभा से नेतृत्व करने का मौका दे उम्मीद पर खरा उतरेंगें मंहत सीताराम बाबा । इस अवसर पर पुरेन घोष, बापी गोराई, रिंटु बनर्जी, भजु धोष, भीम ठाकुर आदि सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष ग्रामीण उपस्थित थे ।
Comments are closed.