सुदेश कुमार, चांडिल-,11 सितबंर
माँ के मान सम्मान के लिए पुत्र ने उठाई अवाज, ग्रामिणों ने कहा आरोपी को जल्द हो गिरफ्तार । विगत 6/9/2014 सुमित्रा देवी कल्याणपुर निवासी पर उसी गांव के दीनबन्धु महतो के द्वारा जान से मारने व सरेआम ब्लाॅउज फाड़कर बेज्जत करने का मामले में आवेदन दिया गया था । उक्त आरोपी के द्वारा उक्त महिला को घटना के वाद भी शराब पीकर मारपीट करने की शिकायत महिला के पुत्र द्वारा नीमडीह थाना में पुनः दी फिर भी थाना प्रभारी द्वारा दीनबंन्घु महतो को चार दिन वित जाने के बाद भी गिरफतार नही किया गया। सावित्री के पुत्र सीता राम महतों व ग्रामीण धरना प्रर्दशन किया । थाना प्रभारी के द्वारा चार दिनों के अन्तर गिरफ्तार करने के अशवासन पर सहमति हुये । नीमडीह थाना प्रभारी टीपी कुशवाहा ने बताया की आरोपी के उपर मामला दर्ज कर लिया गया है । जिसपर आई पी सी 341/323/354 के तहत् मामला दर्ज कर लिया गया है । छापामारी चल रही जल्द गिरफ्तार कर ली जाएगी । इस मौके पर निखिल महतो,महेन्द्र पोद्दार भोला सिंह सरदार,निर्मल कुमार मण्डल, राकेष लायक, संजय गौड़, अजय महतो आदि उपस्थित थे ।
Comments are closed.