
संवाददाता,सरायकेला-खरसांव(चांडिल).08 सितबंर
सोमवार को झारखण्ड युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बुद्धेष्वर मार्डी के द्वारा संवाददता सम्मेलन जरियाडीह में आयोजित किया गया । भाजपा सांसद निषिकांत दुबे के असंवैधानि बयान का विरोध करते हुये कहा की झामुमो सुप्रीमो षिबु सोरेन तथा राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर नक्सली सरगाना बताया है जिस को झायुमो इस बयान का विरोध करती है । जिला अध्यक्ष बुद्धेष्वर मार्डी ने कहा की भाजपा संासद निषिकान्त दुबे लगता है मानसिक रूप से बीमार है भाजपाई नेता को जल्द से जल्द दुवे का इलाज करवाना चाहिए। श्रीमार्डी ने कहा 14 वर्षो में अधिकांष झारखण्ड में भाजपा की अधिपत रहा। विकास से कोसों दुर रहा है । झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की मुख्यमंत्री केवल नौ माह में झारखझण्ड की विकास की गाड़ी चल पड़ी । गुवा षहीदों व अलबट् एक्का के आश्रतों को सीधे नौकरी, झारखंड के अंन्तराष्ट्रिय बिजेता को सीधी नियुक्ती आदि कई योजनाआंे को जमीन पर उतारने का काम किया है। जो संासद दुवे को झारखंड का बिकास रास नही आ रही है। मौके पर अंगद प्रधान, मंगलमार्डी, हिकीम मुर्मू, सुधीर हाॅसदा आदि उपस्थित थे।