चाईबासा -बड़कुवर गागराई को टिकट नहीं मिलने से नाराज मझगाव विधानसभा के भाजपाइयों ने दिया सामूहिक इस्तीफा
चाईबासा /मझगाव : भारतीय जनता पार्टी से टिकट नहीं मिलने से पूर्व विधायक सह खाद्य आपूर्ति मंत्री बड़कुवर गागराई के मझगाँव विधानसभा क्षेत्र के
तमाम प्रखंड अध्यक्ष एवं विधानसभा प्रभारी के साथ-साथ संयोजक मंडली के सभी सदस्यों – मजगांव विधानसभा के चारों प्रखंड मझगाव, मंझारी कुमारडुगी ,तांतनगर के भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं समर्थकों ने सामुहिक रुप से इस्तीफा दे दिया और अपना इस्तीफा जिला अध्यक्ष मनीष राम को सौंपा है । मझगाव प्रखण्ड अध्यक्ष महेन्द्र गोप ने कहा कि पाँच वर्षों से बड़कुंवर गागराई पुरे विधान सभा के ग्रामीणों से जमीन स्तर से जुड़े हुए हैं और संगठन को एक जुट कर मजबुती से रखा लेकिन टिकट देने की बात आई तो संगठन से बाहर आए व्यक्ति को टिकट दे दिया गया जिसके कारण प्रखण्ड कमिटि,पन्ना प्रमुख कमिटि ,67 बुथों के बुथ सदस्यों सहित सामुहिक इस्तीफा देकर अपने जन प्रिय नेता बड़कुंवर गागराई को निर्दलिए प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ाकर जीत का सेहरा पहनायेंगे ।इस अवसर पर जीतेन बेहरा,प्रकाश भुषण सिंकु,सुजीत हुसैन,मो फिरोज,मुमताज,अर्जुन हेम्ब्रम ,बुधराम हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे । मझगाव विधानसभा से पार्टी ने मधु कोड़ा केे सहयोगी रहे और हो समाज युवा महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष भूषण पाठ पिंगुआ को टिकट दे दिया जिससे वर्क वर्क आगरा के समर्थकों और भाजपाइयों में नाराजगी देखी जा रही है
। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मैं पार्टी आलाकमान के इस निर्णय का विरोध कर रहे हैं और बड़कुवर गागराई को टिकट देने की मांग कर रहे हैं।
बड़कुवर गागराई इससे पूर्व भी दो बार विधायक रह चुके हैं और शिबू सोरेन की सरकार में मंत्री भी बने हैं वर्षों से पार्टी का झंडा धोने और विधानसभा से लेकर पूरे जिले में भाजपा को आज इस मुकाम तक पहुंचाने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है वह सांसद का चुनाव लड़ चुके हैं टिकट काटने से खुद बड़कुवर गागराई भी हैरान है और पार्टी के इस फैसले का उन्होंने स्वागत भी किया है उन्होंने कहा है कि पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं और समर्थकों और पूरे जिले और विधानसभा की जनता का आशीर्वाद उनके साथ है और उनके विश्वास के बल पर ही वाह चुनाव में उतरेंगे चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे 18 नवंबर को जोरदार तरीके से नामांकन करेंगे। हालांकि वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया मगर हर हाल में चुनाव लड़ने की बात कही है। टिकट मिलने से पूर्व ही बड़कुवर गागराई ने अपना नामांकन पर्चा खरीदा था। बड़कुवर गागराई के आजसू में जाने और चुनाव लड़ने की चर्चा का बाजार गर्म है।
Comments are closed.