चाईबासा -हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार ,तीन निर्दोष नाम दर्ज अभियुक्त पुलिस के बेहतर अनुसंधान से जेल जाने से बचे
चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिले के आनंदपुर थाना अंतर्गत चौडरप्पा गांव के आगे बूनूम्दा जाने वाली सुनसान जगह में सुदामा बड़ाईक पिता फागू बड़ाईक गांव बूनूम्दा, गंजू टोला थाना आनंदपुर की 20 -21 फरवरी 2019 की रात्रि पत्थर से कुचल कर हत्या कर दिया दी गई थी। पुलिस ने इस कांड का अनुसंधान करते हुए हत्या के आरोपी मेरीयुस गुड़िया को गिरफ्तार कर लिया है यह जानकारी पुलिस अधीक्षक एसपी इन्द्रजीत माहथा ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी ।एसपी ने बताया कि पुलिस इस हत्याकांड के अनुसंधान में लगी थी। मनोहरपुर एसडीपीओ बिमलेश जी और थाना प्रभारी पुलिस पुलिस निरीक्षक खुर्शीद आलम के नेतृत्व में जिला तकनीकी कोषांग द्वारा जांच की जा रही थी ,बेहतर अनुसंधान करते हुए पुलिस की टीम ने हत्या के मुख्य आरोपी मेरीयूस गुड़िया पिता सेबियन लाल गुड़िया गांव चौडरप्पा थाना आनंदपुर को मृतक सुदामा बड़ाईक के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है । पुलिस के समक्ष गिरफ्तार मेरीयुस गुड़िया ने सुदामा बड़ाईक की हत्या की घटना में घटना को अंजाम देने की स्वीकारोक्ति की है । एसपी ने बताया कि सुदामा के पिता फागूू बड़ाईक द्वारा आनंदपुर थाना में दीपक बड़ाईक, दिलीप बराईक ,देवराम बड़ाईक पिता स्व नंदकिशोर बड़ाईक तीनों भाइयों के ऊपर नाम दर्ज प्राथमिकी दर्ज कराई थी ।पुलिस इस हत्याकांड के अनुसंधान में लगी थी और अंततः इस घटना का उद्भेदन करते हुए हत्या में शामिल मुख्य अभियुक्त मेरीयुस गुड़िया को गिरफ्तार किया गया ।एसपी ने बताया कि मृतक सुदामा बराईक पूर्व में भी जेल जा चुका है और उसका छोटा-मोटा आपराधिक इतिहास रहा है शराब पीकर मारपीट करना रंगदारी वसूलना आदि की घटना को अंजाम देता था। उसकी हत्या भी इसी कारण हुई मृतक सुदामा राउलकेला गया था और वहां से लौटने के क्रम में आरोपी मेरीयुस गुड़िया जिसका पिता राशन दुकान चलाते थे उसके घर में जाकर मारपीट किया और 30,000 रुपया रंगदारी की मांग की थी उसके दुकान से सिगरेट गुटका आदि लिए थे और जान के क्रम में मेरीयुस गुड़िया का मोबाइल भी छीन लिया । जब वह मोबाइल मांगने लगा तो मोटरसाइकिल पर बैठा कर ले गया इस बीच
मेरीयुस अपना मोबाइल मांगता रहा। लेकिन नहीं दिया फिर उसने शौच के लिए मोटरसाइकिल रुकवाया तब सुदामा ने उसके साथ मारपीट की और मेरीयुस गुड़िया ने गुस्से में आकर पत्थर से कुचलकर सुदामा की हत्या कर दी। पुलिस ने घटना के बाद सुदामा का मोटरसाइकिल बरामद किया था और अनुसंधान में लगी थी ।मेरीयुस सुदामा की हत्या करने के बाद अपना और उसका मोबाइल भी ले लिया और अपने ससुराल सिमडेगा जाकर मोबाइल को खुलवाया । अनुसंधान में लगी पुलिस ने सुदामा की हत्या का मुख्यय आरोपी को गिरफ्तार किया ।एसपी ने बताया कि एक भी निर्दोष को सजा ना मिले और कोई भी दोषी बच ना पाए इसी तर्ज पर पुलिस अनुसंधान में जुटी थी। मृतक के पिता फागू बराईक द्वारा तीनों युवकों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया उसके पिता नंदकिशोर की भी हत्या 2018 में उसी घर में कुल्हाड़ी से मारकर कर दिया गया था ।जिसमें उसी गांव के रंथू बराईक नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था वह आज भी जेल में है। रंथू के साथ सुदामा का दोस्ती था और इसी आधार पर आपसी दुश्मनी के कारण तीनों निर्दोष युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया था ।एसपी ने बताया कि टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को सम्मानित किया जाएगा।
Comments are closed.