जमशेदपुऱ.
टाटा स्टील के जमीन पर वर्षो से बना बिष्टुपुर के धातकीडीह स्थित अवैध बूचड़खाना को बिष्टुपुर पुलिस के द्रारा तोड़ दिया गया है। इस दौरान विधी व्यवस्था से निपटने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल के साथ साथ टाटास्टील और जूस्को के अधिकारी भी मौजूद थे। यही नही पुलिस इस बूचड़खाना से काफी संख्या में गाए को भी बरामद किया ।
इस सबंध में डी एस पी (सीसीआर) सुधीर कुमार ने बताया कि टाटास्टील के इस जमीन पर अवैध बूच़ड़खाना काफी दिन से बना हुआ है।टाटास्टील ने इस बूचड़खाना को अवैध घोषित कर इसे सरकार को इस जमीन को सौप दिया गया था।इस जगह मे अवैध रुप से जानवर को काटा जाता था। इसी की शिकायत टाटा स्टील के अनुरोध पर जिला प्रशासन के द्रारा तोड़ा गया । उन्होने कहा कि इस जगह से काफी संख्या में गाए भी बरामद किया गया है।उन्होने कहा कि दो दिन पहले भी यहा से कई पशू बरामद किए गए थे।
Comments are closed.