स्थानिय विधायक व छातापुर के विधायक बख्तियारपुर ड्यौडी पहुंच की मुलाकात
सिमरी बख्तियारपुर,सहरसा,निज संवाददाता।
स्थानिय विधायक दिनेश चन्द्र यादव ल छातापुर के विधायक नीरज कुमार बबलू शनिवार को सिमरी बख्तियारपुर स्थित सांसद चौधरी महबूब अली कैसर के घर पहुच परिजन से मिले। हलांकि सांसद श्री कैसर सुबह ही आवश्यक कार्य से पटना चले जाने के कारण उनसे भेंट नही हो सकी। घर पर सांसद के भाई फारूक सलाउद्वीन मौजूद थे। दोनो विधायक लगभग एक घंटे तक सांसद के डियोढी स्थित आवास पर अलग-अलग समय में पहुंचे थे। सांसद के बड़े भाई चौधरी फारूक सलाउद्वीन ने विधायक से मां के बारे में विस्तार से बातचीत किया। स्थानिय विधायक दिनेश चन्द्र यादव ने बताया की समय अभाव की वजह से जनाजे में सामिल नही हो सका । उव्हेवे वही की स्वर्गीय रहमत बानौ धर्म परायण महिला थी परोपकार के कार्य में हमेशा बढ़ चढ कर भाग लेती वही थी।उन्होने सांसद की मां के निधन पर गहरी शौक व्यक्त किया।वही विधायक श्री बबलू सांसद श्री कैशर से मोबाईल पर बातचीत मां के निधन पर शोक संवैदना व्यक्त किया। इस मौके पर विधायक बब्लू सिंह के साथ फुलेश्वर सिंह, संजीव कुमार सिंह पूूर्व मुखिया, मिथलेष कुमार झा, मुरारी सिंह, मो हस्सान, पंचायत समिति सदस्य,जियायुल हक उर्फ पप्पु, उपप्रमुख प्रतिनिधी राजेन्द्र प्रसाद चौधरी, पूर्व मुखिया पिक्कू यादव मौजूद थे वही स्थानिय विधायक के साथ जेडीयू नेता अंजुम हुसेन, रेवती रमन सिंह, गरीब दास साथ थे। वही सासंद की माँ की देहांत पर नगर भाजपा अध्यक्ष संजीव कुमार भगत, लोजपा नेता अब्दुल समद मुन्ना, सहित कई लोगो ने दुःख जताया है।

