सिमरीबख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती ।
पंचायत के श्रवांगीण विकास मेरी पहली प्राथमिकता है सब का साथ सबका विकास यही मेरा व मेरे पति पूर्व मुखिया रामेश्वर यादव का रहा है और आगे भी जारी रहेगा।उक्त बाते सोमवार को प्रखंड के सकड़ा पहाड़पुर पंचायत भवन में आयोजित ग्रामसभा को संबोधित करते हुये पंचायत की मुखिया मंजू देवी ने कहीं। ग्रामीण विकास विभाग पटना के निर्देशानुसार एक आम सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मुखिया मंजू देवी ने किया । वही आम सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीणो ने भाग लेकर पंचायत की विकास से जूड़ी योजनाओ के बारे में विस्तृत चर्चा की वही पंचायत रोजगार सेवक प्रियंका कुमारी ने बताया कि आम सभा में आज ग्रामीण सड़क सम्पर्क योजना ,बीपीएल परिवार के बासडीह में मिट्टी भड़ाई , पशुपालक को निजी पर पशु शेड का निर्माण ,कब्र खेत में सिचाई हेतु मेढ़ का निर्माण ,निजी जमीन में बृक्षारोपरण , निजी जमीन में शौचालय का निर्माण , पंचायत हर गली नाले का पक्कीकरण,निजी जमीन में पोखर का निर्माण जैसे योजनाओ का चयन किया गया।वही पूर्व मुखिया रामेश्वर यादव ने कहा की मेरे कार्यकाल में जो विकास के कार्य अधूरा रह गया उसे पुरा किया जायेगा। गली नाली,सड़क सहित जितने भी महत्वपूर्ण योजनाऐं उसको प्राथमिकता के आधार पर पुरा किया जायेगा। प्रर्यवेक्षक सुबोध कुमार,माधव किशोर उपमुखिया शिवरेखा देवी ,पूर्व मुखिया रामेश्र्वर यादव , पंचायत समिति सदस्य यसवंत सिंह ,सरपंच शांती देवी ,भवेश यादव , मणिकांत ठाकुर ,निर्मल यादव , योगेंद्र यादव,दूखरन यादव ,लक्ष्मी यादव ,हीरा यादव ,विभाष कुमार , गणेश यादव आदि सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजू

