बुधवार 14 जून 2017
——————–,,
तिथि – पँचमी – रात – 12 : 30 तक पक्ष- कृष्ण – मास – आषाढ
,विक्रम सँवत्- 2074,शक् सँवत – 1939 हिजरी तारीख- 18 , दिन- बुधवार ,महिना – रमजान ,वर्ष- 1438, , बगँला सँक्राति मास – वृष / जेठ – तारीख- 31 ,बँगाब्द – 1424 /
—————————————–
सूर्योदय कालीन नक्षत्रादि
नक्षत्र – श्रवण- दिन – 12 : 56 तक
योग- वैधृति ,
***************************
*राहुकाल – दोपहर 12 :05 से 01 :05 तक ,
.—————————————-
दिशाशूल -(बुधवार)
ईशान, नैऋत दिशा मे जाना हो तो धनिया खाकर यात्रा करे
***************************
पर्व- त्योहार -राजस संक्रान्ति , आज से पचँक सोमवार तक
************************
मेष – चिन्ता , अपनो के प्रति खर्च वढेगा , कोई आने वाला है , गरीब को कपडा दान करे
वृष – पुरी तरह सावधानी वरते , आरोप पत्यारोप से सावधान , धोखा हो सकता है ,
मिथुन- आर्थिक उन्नति , रोजगार के साधन बढेगे , प्र॔म सम्बन्ध की प्रगति होगी ,
कर्क— शरीर पीडा , उलझन , लेन देन मे होशियार रहिए , दुध दान करे
सिह – अवसर वादिता का लाभ मित्र लेगे , बडी खरीदारी होगी , लाल वस्तु से फायदा है
कन्या – पुरव से लाभ , गृहनी को लाभ , छात्रो के लिए उचित अवसर मिलने वाला है ,
तुला – फायदे की गुँजाइस है शत्रु हावी होगे , स्वप्न से भी परेशान होगे ।
वृश्चिक- मन अस्थिर रहेगा, मित्रो से दुरियाँ बढ सकती है, यात्रा मे कष्ट के योग है ,सँतान, मित्र और अलँकार मिल सकते है.
धनु – चित मे चचँलता , परिजनो से विवाद , प्यार मे दुरियाँ, जल और महिलाओ से सावधान रहिए ,दुसरे की विपति गले पडेगी,
मकर – उन्नति के अवसर , परिवार मे खुशहाली, सम्पर्क की बढोतरी, अधिक सुख का प्रयास मे सफलता मिलेगी,
कुम्भ – मानसिक असन्तोष और मन अस्थिर होगा, आत्म सम्मान मे चोट न लगे ,शरीर पीडा से होशियार रहिए,
मीन – आनन्द सुख मिलेगा, मित्रो के साथ रहने का अवसर ,स्फुति दिखाइ देगी, खानपान नीँद की पुर्णता मिलेगी,
Comments are closed.