BJNNआज आपका दिन कैसा होगा जाने

81

बुधवार     14 जून   2017

——————–,,

तिथि – पँचमी – रात – 12 : 30 तक    पक्ष- कृष्ण  –  मास – आषाढ

,विक्रम सँवत्- 2074,शक् सँवत – 1939 हिजरी तारीख- 18 , दिन- बुधवार  ,महिना – रमजान ,वर्ष- 1438, ,  बगँला सँक्राति   मास – वृष / जेठ    – तारीख- 31 ,बँगाब्द – 1424 /

—————————————–

सूर्योदय कालीन नक्षत्रादि
नक्षत्र – श्रवण-  दिन – 12 : 56  तक
योग- वैधृति     ,

***************************

*राहुकाल – दोपहर 12 :05  से 01  :05 तक ,

.—————————————-
दिशाशूल -(बुधवार)
ईशान, नैऋत दिशा मे जाना हो तो धनिया खाकर यात्रा करे

***************************

पर्व- त्योहार -राजस संक्रान्ति ,  आज से पचँक सोमवार  तक

************************

मेष – चिन्ता , अपनो के प्रति खर्च वढेगा , कोई आने वाला है ,   गरीब को कपडा दान करे
वृष –  पुरी तरह  सावधानी वरते ,  आरोप पत्यारोप से सावधान ,  धोखा हो सकता है ,
मिथुन-  आर्थिक उन्नति , रोजगार के साधन बढेगे , प्र॔म सम्बन्ध की प्रगति होगी ,
कर्क— शरीर पीडा  , उलझन   , लेन देन मे होशियार रहिए  , दुध दान करे
सिह – अवसर वादिता का लाभ मित्र लेगे ,  बडी खरीदारी होगी , लाल वस्तु से फायदा है
कन्या – पुरव से लाभ , गृहनी को लाभ , छात्रो के लिए उचित अवसर  मिलने वाला है ,
तुला –  फायदे की गुँजाइस  है  शत्रु हावी होगे ,  स्वप्न से भी परेशान होगे ।
वृश्चिक- मन अस्थिर रहेगा,  मित्रो से दुरियाँ बढ सकती है,  यात्रा मे कष्ट के योग है ,सँतान, मित्र और अलँकार  मिल सकते है.
धनु – चित मे चचँलता , परिजनो से विवाद , प्यार मे दुरियाँ, जल और महिलाओ से सावधान रहिए ,दुसरे की विपति गले पडेगी,
मकर – उन्नति के अवसर , परिवार मे खुशहाली, सम्पर्क की बढोतरी, अधिक सुख का प्रयास मे सफलता मिलेगी,
कुम्भ – मानसिक असन्तोष और मन अस्थिर   होगा, आत्म सम्मान मे चोट  न लगे ,शरीर पीडा से होशियार रहिए,
मीन – आनन्द सुख मिलेगा, मित्रो के साथ  रहने का अवसर ,स्फुति दिखाइ देगी,  खानपान  नीँद की पुर्णता मिलेगी,

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More