कुमार गौरव
भागलपुर .
जिले के नारायण पुर स्वामी विवेकानंद सरस्वती सिसु मंदिर बलहा में महर्षि वाल्मीकि की जयंती मनाई गयी ।कार्यक्रम का उद्घाटन दिप प्रज्वलन कर प्रभारी प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रशाद यादव ने की ।मौके पर उन्होंने कहा महर्शि वाल्मीकि के जीवन से हमलोगो सिख लेने की जरुरत है क्योकि और संत बचपन से या पैतृक गुणों क कारन संत बने परंतु ये डाकू बनने के बाद भगवन नारद के प्रभाव में आकर डाकू से संत बने ।मौके पर अमित आचार्य जी सुसील जी अरविन्द जी साजन जी रानी दीदी जी सोभा जी प्रीतई जी सहित सभी आचार्य मौजूद थे
Comments are closed.