जमशेदपुर -बन्ना ने सोनारी और कदमा गुरुद्वारा जाकर माथा टेका एवं संत एंथोनी चर्च जाकर पादरी से आशीर्वाद लिया
जमशेदपुर।
जमशेदपुर पश्चिम के महागठबंधन के कॉंग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने सोनारी और कदमा गुरुद्वारा जाकर माथा टेका एवं संत एंथोनी चर्च जाकर पादरी से आशीर्वाद लिया l दूसरी ओर कदमा उलीयान बजरंग अखाड़ा मैदान में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जमशेदपुर पश्चिम की जनता ने भाजपा विधायक की कार्यशैली को देखा l जहाँ वे अपने विधायकी कार्यकाल में हमेशा सुलभ होकर तत्परता से जनसेवा करते थे वहीं भाजपा विधायक जनता के प्रति संवेदन हीन रहे और तो और भाजपा विधायक को जनता केवल अखबारों में ही दिखे तथा वे जनता से कभी सीधा संवाद नहीं किया l आज अपने अंतर्कलह से जूझ रही भाजपा को क्षेत्र के लिए उपयुक्त प्रत्याशी तक नहीं मिल रहा था और अन्ततोगत्वा भाजपा ने एक कमजोर प्रत्याशी को बली का बकरा बनाया जिनका क्षेत्रीय समस्याओं से कभी लेना देना ही नहीं रहा l ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे भाजपा इस बार जमशेदपुर पश्चिम से अपनी अस्तित्व बचाने के लिए प्रधानमंत्री और अन्य प्रचारकों को मैदान में ला रही है l पिछली चुनाव में प्रधानमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी को अपना मित्र बताकर वोट देने की अपील कर गए थे परन्तु आज वहीं भाजपा की लुटिया डुबोने में लगे हैं , अब इस बार देखना है कि इस बार प्रधानमंत्री भाजपा प्रत्याशी को क्या बताते हैं और जमशेदपुर पश्चिम की जनता के बीच क्या जुमलेबाजी करते हैं l इस बार जमशेदपुर पश्चिम की जनता किसी जुमलेबाजी में नहीं फँसने वाली है l आगे बन्ना गुप्ता ने क्षेत्र की समग्र विकाश के लिए उन्हें समर्थन और आशीर्वाद के रूप में अपना बहुमूल्य वोट देने की अपील की l
Comments are closed.