बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के कुमारडुबी गांव के शिव मंदिर में आज हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गाजन पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया इस पर्व का इंतज़ार ग्रामीण बड़े उत्साह के साथ करते है और इस पर्व को मानाने के लिए स्थानीय लोग काफी समय से तयारी में लगे हुए थे और इसी के निमित आज दोहपर को चाँदड़ा गांव स्थित तालाब में भक्तों ने स्नान के बाद पूजा अर्चना करने साथ ही इस पर्व का सुभारम्भ किया पूजा अर्चना के बाद भक्त यहां से अपनी जीभ में छड़ घोंप कर भगवान शिव के प्रति आस्था दिखाते हुए गाजे बाजे के साथ मंदिर तक गए । भक्तों मंदिर ने मंदिर पहुंच कर परिक्रमा की. इसके बाद कुछ भक्तों ने दहकते अंगारे पर चलकर आस्था की परिचय दिया,कुछ भक्तों ने पारम्परिक रजनी फोड़ भी किये । भक्तो ने गोरिया भार तलाब से लेकर आए ,गोरिया भार का जल सेवन करने के लिये भक्तों व ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी साथ ग्रामीणों के कमेटी की और से रात में मनोरमा का कार्यकम आयोजित किया
Comments are closed.