# शिविर में कुल 875 यूनिट रक्त संग्रह ।
जमशेदपुर।
सामाजिक संस्था अर्पण के द्वारा एक नया कीर्तिमान स्थापित करने के बाद सोमवार को एक बार फिर पुनः जमशेदपुर ब्लड बैंक (धतकीङीह) में रक्तदान शिविर को जारी रखते हुए दूसरे दिन 85 यूनिट रक्त संग्रह किया गया । इस प्रकार अर्पण संस्था के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का समापन हुआ एवं संस्था के इस आयोजन में कुल 875 यूनिट रक्त संग्रह किया गया । इस भव्य एवं सफल रक्तदान शिविर को सफल बनाने में संस्था के जुगून पांडेय,नवीन तिवारी,प्रिंस सिंह,सुमन कुमार,संदीप कुमार,धीरज चौधरी,आकाश सिंह,सूरज,परम,दर्शन व अन्य सदस्यों का अहम योगदान रहा ।
Comments are closed.