अररिया ।


समाहरणालय में आज बिहार विकास युवा मोर्चा के द्वारा लगातार पांचवे दिन जन समर्थन के साथ जोर शोर से अररिया के वरीय पदाधिकारी के सुस्त रवैये को लेकर काफी आलोचना किया गया फिर भी अररिया के प्रशासन का नींद नहीं खुल रहा है,मोर्चा के अध्यक्ष के द्वारा पानो देवी के जमीन बेदखल करने के अलावा और भी कई तरह के मुद्दा से जनता को अवगत कराया गया जिससे आम जनता भी मोर्चा के सहयोग के लिए तैयार है, भारतीय समता
पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष भी मोर्चा सदस्यों के पक्ष में दिखे और एक अररिया प्रशासन है, जिसे इन सब मामलों से कोई लेना देना नहीं है। मोर्चाध्यक्ष श्री कृष्ण ने कहा अब हमलोग उग्र आंदोलन करने पर विचार कर रहें है । मोर्चा उपाध्यक्ष मिथलेश यादव और सचिव धीरज पासवान,राकेश रंजन,नीरज झा,अरविंद झा ने कहा हमलोग शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे है जिसको प्रशासन मजाक समझ रहा है । आंदोलन उग्र करने पर हमे न्याय मिलेगा क्या ?