जमशेदपुर।हर महिला एक लक्ष्मीबाई है,क्योंकि हर विपरीत परिस्थितियों के साथ सफल होबे का जज्बा उसमें होता है। गलत का विरोध और सम्मान तथा स्वाभिमान की रक्षा ही सच्चा संकल्प है। आज यह बात सैन्य मातृशक्ति और पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर द्वारा आयोजित शौर्य सम्मान समारोह के अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सुश्री अन्नी अमृता ने कही। आज की विशिष्ट अतिथि समाज सेवी चंदन जायसवाल ने अपने संबोधन में सामाजिक कुरीतियों से लड़ने के लिए सैन्य मातृशक्ति को अग्रेसर की भूमिका में आने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्षा मंजुला ने किया जबकि विषय प्रवेश अनिल सिन्हा और धन्यवाद ज्ञापन योगेश कुमार ने किया। देव शंकर ने मनु से लेकर लक्ष्मीबाई के चरित्र को सामने रखा। कार्यक्रम का स्वागत विशिष्ट अतिथि चंदन जायसवाल को पुष्पगुच्छ देकर किया गया। तत्पश्चात भारतमाता और लक्ष्मीबाई के चित्र पर पुष्पांजलि कर दीप प्राज्जवलित किया गया। अंत में वरिष्ठ पत्रकार और टी वी रिपोर्टर अन्नी अमृता को इस वर्ष का सैन्य मातृशक्ति का शौर्य सम्मान पुष्वगुच्छ,स्मृतिचिन्ह और अंग वस्त्र देकर श्रीमती मंजुला पूनम और अनिल सिन्हा ने सम्मानित किया।
इस।अवसर पर मंजुला पूनम सिन्हा कंचन सिंह अनिता सिन्हा पूनम यादव प्रमिला शर्मा रूबी सिंह नीलू सिंह सविंदर कौर रीना उषा देवी सरोज सिंह अर्चना ममता सिंह मुस्कान सीमा सिंह रेखा शर्मा रमेश शर्मा जसबीर कौर सहित 50 से ज्यादा मातृशक्ति और पूर्व सैनिक उपस्थित थे। भारतमाता की जय वन्दे मातरम और झाँसी की रानी अमर रहे के नारे से कार्यक्रम का समापन हुआ
Comments are closed.