
अमीत मिश्रा,जमशेदपुर,04 सितंबर
रेफ -106 बटालियन के कमांडेट पी कुजुर को बनाया गया हैं। उन्होने जमशेदपुर के सुदरनगर में जाकर पदभार को ग्रहण कर लिया ।इससे पुर्व यहां के कमांडेट संजय कुमार का तबादला छत्तीसगढ हो गया हैं।और पी कुजुर उनकी जगह इस स्थान को ग्रहण किया है .पी कुजुर छत्तीसगढ में 39 बटालियन के सीओ को पद पर विराजमन थे। श्री कुजुर इससे पहले जम्मु –काश्मीर ,नोर्थ- ईस्ट में कमांडेट रह चुके हैं। पी कुजुर झारखंड के लातेहार के रहनेवाले हैं।
Comments are closed.