DESK -अलादीन ने अपने ‘मुन्नाभाई माइकल’ के को-स्टार टाइगर श्रॉफ को उनकी आगामी फिल्म ‘वॉर’ के लिये दी शुभकामनाएं

DESKटीवी की दुनिया के सनसनी सिद्धार्थ निगम उर्फ सोनी सब के ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ के अलादीन, ने पहले टाइगर श्रॉफ के साथ काम किया है। उन्होंने ‘मुन्ना माइकल’ के अपने को-स्टार को उनकी आगामी नई फिल्म ‘वॉर’ की सफलता की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें इस फिल्म को देखने का बेसब्री से इंतजार है। टाइगर श्रॉफ अभिनीत ‘वॉर’ इस हफ्ते रिलीज होने वाली है और इसमें रितिक रोशन ने भी काम किया है।

टाइगर श्रॉफ के साथ अपनी यादें साझा करते हुए और उनकी रिलीज के लिये शुभकामनाएं देते हुए, सिद्धार्थ निगम कहते हैं, ‘’टाइगर भाई के बेशुमार टैलेंट और उनके विनम्र स्वभाव के कारण मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं। यह मेरी खुशकिस्मती है कि ‘मुन्ना माइकल’ में मुझे टाइगर भाई के साथ काम करने का मौका मिला। उनसे मैंने काफी कुछ सीखा है। इस इंडस्ट्री में मेरी मुलाकात जितने भी लोगों से हुई है, उनमें से वह सबसे विनम्र इंसान हैं। मैं तहे दिल से चाहता हूं कि वह ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ के सेट पर आयें। उन्होंने हमेशा ही मुझे अपनी क्षमता से ज्यादा करने के लिये प्रेरित किया है। मैं उनकी आगामी फिल्म की रिलीज के लिये बेहद उत्साहित हूं। टाइगर भाई अपने मखमली डांस मूव और ऑन-स्क्रीन ऐक्शन सीक्वेंस के लिये मशहूर हैं और मेरा पूरा विश्वास है कि ‘वॉर’ में उन्हें देखना एक सुखद अनुभव होने वाला है।‘’
Comments are closed.