सचिन मिश्रा, सरायकेला ,2 अप्रेल,
आदित्यपुर स्थित इंडो डेनिश टूल रूम संस्थान में इस वित्तीय वर्ष २०१३-२०१४ में सरकार द्वरा छात्रो को तकनिकी रूप से दक्ष किये जाने का निर्धारित लक्ष्य पूरा किया गया है इस वर्ष संस्थान में निर्धारित लक्ष्य इग्यारह था जिसमे टूल रूम संस्थान ने ११०७६ छात्रो को तकनिकी रूप से दक्ष किया साथ ही संस्थान ने वित्तीय लक्ष्य २३ करोड़ को भी पूरा कर लिया है इस बात की जानकरी आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जानकरी देते टूल रूम संस्थान के डीजीऍम आशुतोष कुमार ने बताया की संस्थान का प्रयास रहता है की ज्यादा से ज्यादा छात्रो को तकनिकी शिक्षा दी जाये ताकि उन्हें बेहतर रोजगार मिल सके जिस में राज्य सरकार , जिला प्रशासन , का भी सहयोग मिलता है साथ ही टूल रूम संस्थान लगातार राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के छात्रो को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराती है और यहाँ आदिम जनजाति के छात्रो के लिए विशेस सुविधा भी मौजूद है
Next Post
Comments are closed.