जमशेदपुर।
एक बार फिर टाटा –बक्सर सहित आठ एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव आदित्यपुर स्टेशन में उठने की मांग तेज हो गई है। उसी के तहत शुक्रवार को आदित्यपुर की सामाजिक संस्था झारखंड चेतना मंच ने दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल डिवीजन के प्रबंधक के नाम एक ज्ञापन आज आदित्यपुर स्टेशन मास्टर को सौपा।
उस संबंध में झारखंड चेतना मंच के सुरेश धारी और समरेन्द्र तिवारी ने सयुक्त रुप से बताया कि कोरोना के पहले यहां पर दुर्ग –पटना अब दुर्ग –आरा एक्सप्रेस के साथ –साथ टाटा –छपरा और अब टाटा – थावे एक्सप्रेस और लिंक टाटा –कटिहार एक्सप्रेस का ठहराव होता था। लेकिन कोरोना मे उसका ठहराव हटा लिया गया । अब स्थिति समान्य हो गई है। इसलिए इन ट्रेनों को फिर से ठहराव शुरु किया जाए। इसके अलावे आदित्यपुर स्टेशन प इन ट्रेनो का निम्नलिखित ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित की जाए, जो इस प्रकार है :-
-
टाटानगर स्टेशन पर बढ़ते हुए यातायात को देखते हुए आदित्यपुर स्टेशन को “बी” श्रेणी टर्मिनल स्टेशन बनाया जाय ।
- टाटा बक्सर (18183 एवं 18184) ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित किया जाये ।
- टाटा दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन (13287 एवं 13288) को अप एवं डाउन में ठहराव को सुनिश्चित किया जाए ।
- टाटा थावे एक्सप्रेस (18181 एवं 18182) एवं टाटा कटिहार (28181 एवं 28182) ट्रेन को अप एवं डाउन में ठहराव को सुनिश्चित किया जाय।
- स्वर्णरेखा एक्सप्रेस (13302 एवं 13301),
- आसनसोल एक्सप्रेस (13511 एवं 13512)।
- टाटा गोड्डा एक्सप्रेस (18185 एवं 18186) 1
- टाटा जयनगर (18119 एवं 18120) एवं टाटा एर्नाकुलम (18189 एवं 18190) 1
- आदित्यपुर स्टेशन में चल रहे विकास कार्य में तेजी लाया जाय।
- टाटानगर स्टेशन से खड़गपुर जंक्शन जाने वाली सभी पैसेंजर ट्रेनों को आदित्यपुर से चलाया जाय।
नेताओ ने संयुक्त रूप से कहा कि इन सभी मांगों का निराकरण 10 दिनों के अन्दर करने नहीं होगा तो आदित्यपुर की जनता धरना एवं प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी, जिसकी सारी जवाबदेही रेल प्रशासन की होगी।
Comments are closed.