
जमशेदपुर।

झारखंड के सरायकेला-खरसावा जिला के ग्रामीण विकास विभाग के जुनियर इंजिनियर सुरेश प्रसाद वर्मा के आवास में एसीबी की टीम ने छापामारी कर करीब तीन करोड़ रुपए नगद बरामद किया है।इसके साथ ही कई महत्वपुर्ण कागाजात भी मिले है। मालूम हो कि कल ही एसीबी की टीम नें सरायकेला खऱसावा जिलाके ग्रामीण विकास विभाग के जुनियर इंजिनियर सुरेश प्रसाद बर्मा को दस हजार रुपए लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया था।
इस सबंध में एसीबी के एसपी चदंन कुमार सिहा ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग के जुनियर इंजिनियर सुरेश प्रसाद वर्मा को एसीबी की टीम के द्रारा दस हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया था । इसके बाद में एसीबी को जानकारी मिली कि सुरेश प्रसाद वर्मा के आवास में काफी बड़ी धनराशि.निवेश के कागजात.और आभूषण है।उसेी सूचना पर एसीबी के डीएसपी अरविद कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया ।टीम नें तत्परता पुर्वक कार्रवाई करते हुए सुरेश प्रसाद वर्मा के जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र स्थित आनन्द बिहार मे आवास में छापामारी की गई। छापामारी के दौरान उनके आवास से 64 हजार नगदनगद,काफी मात्रा में निवेश के कागजात.त.अन्य महत्वपुर्ण कागजात और गहने बरामद किए गए। इस दौरान दो कमरे में ए सी बी की टीम ने ताले लगे हुए देखे। तो घरवालो ने बताया कि किरायादार के पास चाबी है। उसके बाद उस घऱ को मजिस्ट्रेड के सामने उस घर को सील कर दिया गया। आज उस घर का ताला तोड़ कर तलाशी ली गई तो घर से दो करोड़. 44 लाख.80 हजार नगद बरामद किया गया है। उन्होने कहा कि एसीबी की सबसे ब़डी कामयाबी है। फिलहाल एसीबी मामले की छानबीन कर रही है।
Comments are closed.