Jamtara News:रूपेश पांडेय को न्याय दिलाने के लिए भाजपाइयों ने निकाला मशाल जुलूस, सीएम का फूंका पुतला
जामताड़ा:
राज्य में गिरती विधि व्यवस्था और बढ़ते अपराध को लेकर भाजपा का आंदोलन चरणबद्ध तरीके से जारी है। इसी कड़ी में बीते दिनों सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान हजारीबाग जिले के बरही में रुपेश पांडे की हुई मॉब लिंचिंग में हत्या के विरोध में भाजपा की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। गुरुवार की शाम शहर के सुभाष चौक से भाजपा जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह की अध्यक्षता में मशाल जुलूस निकाला गया। इस दौरान सुभाष चौक से वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए कायस्थ पारा मोड़ होते हुए मुख्य बाजार से भाजपा कार्यकर्ता मशाल जुलूस लेकर इंदिरा चौक पहुंचे। जहां भाजपाइयों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया।
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता सरकार के विरुद्ध लगातार नारेबाजी कर रहे थे। इसी क्रम में जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह ने कहा कि जिस तरीके से रूपेश पांडे की निर्मम हत्या की गई है उसके दोषियों को झारखंड सरकार चिन्हित कर अविलंब कार्रवाई करें और उसे फांसी की सजा दिलाएं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार इस मामले को दबाने में लगी है। अभी तक ना तो दोषियों को चिन्हित किया गया है उल्टे रुपेश के परिजनों को धमकाया जा रहा है। उन्होंने इस मामले में सरकार से अविलंब कार्रवाई करने की बात कही अन्यथा चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी रहेगा।
मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वीरेंद्र मंडल ने कहा कि रितेश पांडे के हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। जब तक उन हत्यारों को फांसी की सजा नहीं होती है, सरकार इस दिशा में पहल नहीं करती है भारतीय जनता पार्टी का चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने का काम किया है। लेकिन सरकार और प्रशासन इस मामले की अनदेखी कर रही है। उन्होंने मांग किया कि राज्य सरकार अविलंब रितेश पांडे के परिवार में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दें और उचित मुआवजा दे। साथ हीं दोषियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करें और उसे फांसी की सजा दिलवाए। अन्यथा भाजपा का आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर पूर्व जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष संतन मिश्रा, भाजपा कार्यसमिति सदस्य वीरेंद्र मंडल, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनूप पांडेय, कुणाल सिंह, सहित अन्य मौजूद थे।
Comments are closed.