Jamshedpur News:जात पात व ऊँच – नीच के भेद को मिटाकर ही संत रविदास जी को सच्ची श्रद्धाजंलि दी जा सकती है – काले
काले आज बिरसानगर में आयोजित संत रविदास जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए।
जमशेदपुर,16 फरवरी।संत रविदास जयंती के पावन अवसर पर बिरसानगर जोन नंबर 8 में संस्था द्वारा आयोजित भोग वितरण कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता व नमन के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले शामिल हुए , माथा टेका , प्रसाद वितरण व ग्रहण करके साधु-संतों का आशीर्वाद लिया।
इस मौके पर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि संत रविदास जी ने भगवान की भक्ति में समर्पित होने के साथ अपने सामाजिक और पारिवारिक कर्त्तव्यों का भी बखूबी निर्वहन किया। इन्होंने आपस में प्रेम करने की शिक्षा दी और इसी तरह से वे भक्ति के मार्ग पर चलकर संत रविदास कहलाए। उनकी शिक्षाएं आज भी प्रेरणादायक हैं. उनका मानना था कि कोई भी व्यक्ति छोटा या बड़ा अपने जन्म के कारण नहीं बल्कि अपने कर्म के कारण होता है। व्यक्ति के कर्म ही उसे ऊंचा या नीचा बनाते हैं। संत रविदास जी सभी को एक समान भाव से रहने की शिक्षा देते थे।
काले ने कहा की संत रविदास जी की पावन वाणी श्री गुरु ग्रंथ साहिब में बहुत ही
श्रद्धा पूर्वक अंकित है और आज के दिन विश्व के सभी सिख श्रद्धालु उन्हें याद करते हैं और इनके उपदेशों को आत्मसात करते हैं। काले ने इस पुनीत अवसर पर समस्त रविदास समाज के लोगों को बधाई भी दी।
इस मौके पर जूगुन पांडे, दीपक सिंह, सूरज चौबे, भोला दास, सुबोध रविदास, मनोरंजन, मुकेश, अनूप कुमार दास, गौतम दास, बासु रविदास, राजेंद्र दास, कमला दास, राकेश मुंडा, शत्रुघ्न रविदास एवं अन्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Comments are closed.