चाकुलिया और कोकपाङा के बीच ट्राफिक सह पावर ब्लॉक 16 मई को , 5 लोकल ट्रेन रद्द.टाटानगर मे भी होगा असर
जमशेदपुर ।
टाटानगर –खङगपुर रेल खंड के चाकुलिया और कोकपाङा स्टेशन के बीच 16 मई को ट्राफिक सह पावर ब्लॉक के कारण दक्षिण पुर्व रेलवे कई ट्रेनो के नियत्रीत करने का फैसला लिया हैं।इस दौरान इस रेल खण्ड मे चलनेवाली 5 पैसेजर यात्री ट्रेनो को रद्द कर दिया गया है।हालाकि इस दौरान एक्सप्रेस ट्रेन पर इसका कोई असर नही पङेगा।
दक्षिण पुर्व रेलवे के द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार चाकुलिया और कोकपाङा के बीच 16 मई को 6 घंटा के लिए ट्राफिक सह पावर ब्लॉक किया जा रहा है। जो सुबह 9.25 से शुरु हो कर शाम 3.25 तक जारी रहेगा।इस दौरान 5 पैसेजर ट्रेनो को रद्द कर दिया गया है जबकि एक पैसेजर ट्रेन को मार्ग मे कटौती कर दी गई हैं। इस दौरान दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियो की सुविधा को देखते हुए टाटानगर –खङंगपुर पैसेजर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया हैं।
रद्द होने वाली ट्रेने
- 68006 टाटानगर-खङगपुर (ई एम यु पैसेंजर)
- 68024 पुरुलिया-झाङग्राम (ई एम यु पैसेंजर)
- 68094 झाङग्राम-मिदनापुर ((ई एम यु पैसेंजर)
- 68091 मिदनापुर-झाङग्राम लाल महल (ई एम यु पैसेंजर)
- 68011 खङगपुर-टाटानगर (ई एम यु पैसेंजर)
सक्षिप्त यात्रा करने वाली ट्रेन
1.58032 (डाऊन) टाटानगर-चाकुलिया पैसेजर (घाटशिला मे आकर यात्रा सामाप्त करेगा)
2.58031( अप )चाकुलिया-टाटानगर पैसेंजर (घाटशिला मे आकर यात्रा शुरुआत करेगा)
स्पेशल ट्रेन
1.68014 टाटानगर-खङगपुर (ई एम यु पैसेंजर) टाटानगर से स्पेशल बन कर शाम 3.15 मे रवाना होगी।
Comments are closed.