भाजमो पेयजल प्रभारी अमर चंद्र झा एवं सह प्रभारी शंकर कर्माकर ने मोहरदा जलापूर्ती के सुचारू संचालन के लिए मोहरदा पंप हाऊस का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
JAMSHEDPUR
भारतीय जनतंत्र मोर्चा के पेयजल प्रभारी अमर चंद्रा झा एवं सहप्रभारी शंकर कर्मकार के नेतृत्व में भाजमो के प्रतिनिधिमंडल ने मोहरदा स्थित पंप हाउस का दौरा किया. वहाँ मौजूद जुस्को मोहरदा कार्यालय के प्लांट हेड पार्थो भट्टाचार्य से वार्ता कर जलापूर्ती से सम्बंधित सभी बिन्दुओ पर गहन समीक्षा कि. जिसमें मुख्यतः समय पर क्षेत्र में पानी ना मिलने की समस्या सामने आई. पेयजल प्रभारी अमर चंद्र झा एवं सह प्रभारी शंकर कर्माकर ने अनियमित जलापूर्ती की समस्या का हल जल्द से जल्द निकलने के लिए जुस्को के पदाधिकारियों को कहा. निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण पानी मिले इसके लिए छोटी मोटी कमियों को दूर कर जनता को स्वच्छ जल प्रदान करने के लिए पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया. शंकर कर्माकर ने बताया की जल ही जीवन के तहत जुस्को को व्यवस्था में सुधार के लिए कहा गया है साथ ही जुस्को द्वारा जलापूर्ति पाइप लाइन विछाने के बाद रोड को पूर्ण रूप से पूर्व की भांति दुरूस्त करने के लिए कहा गया है. इस दौरान मुख्य रूप से पेयजल प्रभारी अमर चंद्र झा, सहप्रभारी – शंकर कर्मकार, जिला महामंत्री (युवा) काशीनाथ प्रधान, प्लांट हेड – पार्थो भट्टाचार्य, प्रशांत मॉर्गरे, विस्वश्वर गोप उपस्थित थे.
Comments are closed.