DEVGHAR TODAY NEWS -स्वास्थ्य सुरक्षा का ध्यान रखते हुए जिले में कल वृहत स्तर पर कोविड टेस्टिंग कैम्प का किया जायेगा आयोजन -DC
■ सावधानी और सतर्कता के साथ कोविड वैक्सीनेशन और नियमों के अनुपालन के प्रति एक-दूसरे को करें जागरूकः-उपायुक्त.…
DEVGHAR।
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गई है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंडो में रैपिड एंटीजेन टेस्ट (RAT) 3000, RT-PCR 9100, Truenat Test 615, ड्राईव कल दिनांक 20.10.2021 को चलाया जाएगा। साथ ही देवघर जिलान्तर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रैपिड एंटीजेन टेस्ट ड्राइव के तहत राज्य सरकार द्वारा देवघर जिलान्तर्गत इस ड्राइव हेतु 12715 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इसके अलावे अभियान के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने सिविल सर्जन व संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया गया लोगों को कोरोना जांच हेतु जागरूक करने हेतु उपरोक्त टेस्ट ड्राइव हेतु सारी तैयारियों को पूर्ण करते हुए लक्ष्य की पूर्ति प्राप्त की जाय। साथ हीं इसको लेकर उपायुक्त ने प्रखण्ड स्तर पर सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया है कि सभी प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी एवं संबंधित स्वास्थ्यकर्मी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर कोविड टेस्टिंग ड्राइव को पूर्ण रूप से सफल बनायें। वही शहरी क्षेत्रों में कोविड टेस्टिंग ड्राइव को सफल बनाने हेतु उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने सिविल सर्जन को निदेशीत किया है की आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका एवं स्वास्थ्यकर्मियों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगो को जांच कराने हेतु प्रेरित किया जाय ताकि शहरी क्षेत्रो में भी अधिक संख्या में लोग की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।
कोविड टेस्टिंग को लेकर आगे उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गई है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनपुर में आरटीपीसीआर के तहत 600, रैट टेस्टिंग के तहत-300 एवं ट्रू नेट के तहत-45, सीएचसी पालोजोरी आरटीपीसीआर के तहत 1000, रैट टेस्टिंग के तहत-300 एवं ट्रू नेट के तहत-45, सीएचसी करौ में आरटीपीसीआर के तहत 1000, रैट टेस्टिंग के तहत-300 एवं ट्रू नेट के तहत-45, सीएचसी सारठ में आरटीपीसीआर के तहत 900, रैट टेस्टिंग के तहत-300 एवं ट्रू नेट के तहत-45, सीएचसी मधुपुर में आरटीपीसीआर के तहत 1200, रैट टेस्टिंग के तहत-300 एवं ट्रू नेट के तहत-60, सीएचसी सारवां में आरटीपीसीआर के तहत 1200, रैट टेस्टिंग के तहत-300 एवं ट्रू नेट के तहत-45, सीएचसी जसीडीह में आरटीपीसीआर के तहत 1000, रैट टेस्टिंग के तहत-300 एवं ट्रू नेट के तहत-45, सीएचसी देवीपुर में आरटीपीसीआर के तहत 1000, रैट टेस्टिंग के तहत-300 एवं ट्रू नेट के तहत-45, सदर अस्पताल देवघर में आरटीपीसीआर के तहत 600, रैट टेस्टिंग के तहत-300 एवं ट्रू नेट के तहत-120, देवघर शहरी क्षेत्र में आरटीपीसीआर के तहत 600, रैट टेस्टिंग के तहत-300 एवं ट्रू नेट के तहत-120, कोविड सेंटर की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। साथ ही 200 आर आरटीपीसिआर एवम 100 रैट हेतु पुराने सदर अस्पताल, पुराने नगर निगम परिसर एवम मोबाईल वैन को चिन्हित किया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का टेस्ट स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा की जा सके।
Comments are closed.