दानापुर आर्मी के जवान ने गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए गंगा घाट के दोनों किनारों के गन्दगी के को साफ़ करने में लगें है। यह अभियान स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाये जा रहे स्वच्छ गंगा अभियान को लेकर चलाया जा रहा है।जिसमें बीआरसी के जवान और रंगरूट शामिल है। ये जवान गंगा के घाटों में पड़े कचड़े और पोलोथिन को गंगा से बाहर कर सफाई कर रहै है। यही नहीं, यह अभियान गंगा में जुड़ने वाली नदी सोन के सफाई का अभियान भी चलाया जा रहा है।
इस मौके पर अभियान के नेतृत्व कर रहे बीआरसी के कर्नल अर्नव मिथव ने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी चलता रहेगा और यह अभियान स्वच्छ गंगा अभियान के तहत चलाया जा रहा है। जिसमें हमारे जवान गंगा के दोनों किनारों में पड़े कचड़े और गन्दगी को साफ़ कर गंगा को स्वच्छ बनाने का काम कर रहे हैं।
बता दे यह अभियान सब एरिया के जेओसी ब्रिगेडियर पुनिया के निर्देश पर चलाया जा रहा है जिसका नेतृत्व बीआरसी के कर्नल अर्नव मिथव कर रहें है। इस अभियान में एनसीसी के कैडेट्स को भी शामिल किया गया है। ताकि समाज में एक अच्छी पहल आम लोगो तक पहुच सके।
Comments are closed.