
जमशेदपुर। सोमवार को टाटानगर आ रही स्टील एक्सप्रेस के उपर अज्ञात बदमाशो ने पथराव किया है। हालाकि इस पथराव में D-4 कोच की खिङकी का ग्लास क्षतिग्रस्त हो गया है । वही इस घटना के बाद यात्रियो मे दहशत देखा गया। ट्रेन में सफर करने वाले एक यात्री ने बताया कि स्टील एक्सप्रेस में वह D -4 मे यात्रा कर रहे थे । राखामाइस स्टेशन पहुंचने के पूर्व स्टील एक्सप्रेस के कोच में पथराव होने लगा ।इस दौरान कोच D -4 के सीट संख्या 55,56 और 57 की सामने की खिङकी के कांच पत्थर से क्षतिग्रस्त हो गए। वही ट्रेन राखामाइस स्टेशन पहुंचने पर थोड़ी देर रूकी भी।ट्रेन चलने के कुछ देर के बाद टीटी आए ।
Comments are closed.