*स्वर्गीय प्रदीप मिश्रा आज के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत- मंगल कालिंदी
जमशेदपुर कांग्रेस के भूतपूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय प्रदीप मिश्रा की 60 वीं जयंती पर स्टेशन रोड स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक माननीय मंगल कालिंदी ने कहा कि आज के युवा समाजसेवी व नेताओं को स्वर्गीय प्रदीप मिश्रा के आदर्शों का अनुपालन करना चाहिए| उन्होंने स्वर्गीय प्रदीप मिश्रा को कुशल राजनेता बेहतरीन नेतृत्व क्षमता के साथ पथ प्रदर्शक बताते हुए कहा कि आज स्वर्गीय प्रदीप मिश्रा मृत्यु के 30 वर्ष बाद भी हम उन्हें एकत्रित होकर उनकी जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं यह इस बात का प्रतीक है कि उन्होंने अपने जीवन काल में जो अच्छे कर्म किए हैं कि आज तीन दशक बाद भी लोग उनकी जयंती व शहादत के मौके पर उपस्थित होना नहीं भूलते|
आज के हर युवा समाजसेवी व नेताओं को उनकी जीवनी से सीख लेना चाहिए| प्रदीप मिश्रा वेलफेयर ट्रस्ट के बैनर तले सादगी पूर्ण तरीके से कोविड-19 महामारी को देखते हुए सिर्फ प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया| अन्य किसी भी तरह के कार्यक्रम से परहेज करते हुए सोसाइटी के सदस्यों ने सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन व्यक्त किया |कार्यक्रम को सफल बनाने में ट्रस्ट के अध्यक्ष परमात्मा मिश्रा केंद्रीय शांति समिति के रामबाबू सिंह, आशुतोष सिंह, प्रेम तिवारी ,जीतू सिंह फैसल अहमद व अन्य लोग उपस्थित थे|
Comments are closed.