सभी को बीमा देगा एसोसिएशन चाहे पत्रकार किसी भी संगठन से क्यों ना हों-PRITAM SINGH BHATIA

 पत्रकारों को निःशुल्क बीमा और सदस्यता देने वाला पहला संगठन है AISM-रामप्रवेश सिंह 

389

 

ऑल इंडिया स्माल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के साहिबगंज इकाई द्वारा आयोजित सम्मान समारोह की प्रशंसा करते हुए बिहार झारखंड प्रभारी प्रीतम भाटिया ने कहा कि साहिबगंज इकाई द्वारा पत्रकारहित में बेहतर कार्यशैली का प्रदर्शन किया गया है.उन्होंने कहा कि जिस तरह से साहिबगंज की टीम काम कर रही है उससे ऐसी उम्मीद जगी है कि साहिबगंज और आस-पास के जिलों में एसोसिएशन के साथ ज्यादा से ज्यादा संख्या में पत्रकार साथी जुड़ने लगे हैं.

उन्होंने कहा कि एसोसिएशन बिना भेदभाव के सभी के लिए कार्यरत है और यह 24 घंटे 365 दिन पत्रकारहित में तत्पर है.

इसका सर्वश्रेष्ठ उदाहरण श्री भाटिया ने उस समय प्रस्तुत किया जब उन्होंने अपने संबोधन में पत्रकारों से कहा कि बीमा की योजना हम सभी पत्रकारों को देंगे चाहे पत्रकार दूसरे संगठन का ही क्यों ना हों.उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के बैंक अकाउंट में जैसे-जैसे आर्थिक सहयोग आ रहा है वैसे-वैसे बीमा का दायरा भी बढ़ाने के लिए एसोसिएशन लगातार प्रयासरत है.

एसोसिएशन के सम्मेलन में बतौर सम्मानित अतिथि उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह ने कहा कि पत्रकारहित में जितना काम AISMJWA ने किया है उतना काम अभी तक झारखंड में किसी संगठन द्वारा नहीं किया गया है.उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात है कि 365 दिन 24 घंटे कार्यरत रहने वाला यह राज्य का पहला संगठन साबित होगा.

उन्होंने कहा कि सिर्फ एसोसिएशन ही पत्रकारों को निशुल्क सदस्यता और निशुल्क बीमा का लाभ दे रहा है.

सम्मेलन के दौरान पत्रकारों की साख और सुरक्षा विषयक विचार गोष्ठी में पत्रकार अशोक गुप्ता,रामनाथ विद्रोही,आनंद भगत,अमन सहित कई पत्रकार साथियों ने अपने विचार रखे.

कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा दीप जलाकर की गई,मंच संचालन आनंद भगत और धन्यवाद ज्ञापन नीलेश कुशवाहा ने किया.कार्यक्रम के समापन के पूर्व कोरोनायोद्धा के रूप में चिकित्सक,पत्रकार,पुलिस पदाधिकारी और समाजसेवियों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर ऐसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रुप से पत्रकार तापस गांगुली,जयराम मंडल,नीरज कुमार,मनोहर लाल चौहान,आनंद तिवारी,महेश अग्रवाल,राकेश कुमार,मिथलेश तिवारी,सुमित मंडल,राजू ठाकुर,अजय महतो,सुमन मोदक,उमाकांत कर सहित कई पत्रकार साथियों ने अहम भूमिका अदा की.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More