जमशेदपुर -JWC विभिन्न विषयों की ऑनलाइन सेमेस्टर परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित

142

जमशेदपुर।
वीमेंस कॉलेज में आज एमकाॅम, एमएड व बीएड के चौथे सेमेस्टर तथा बीबीए, सीएनडी, ईडब्ल्यूएम व बीएससी के छठें सेमेस्टर की ऑनलाइन परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित हुई। छात्राएँ अपने-अपने घरों से महाविद्यालय द्वारा ऑनलाइन परीक्षा के लिए अधिकृत साॅफ्टवेयर टेस्टमोज के जरिए शामिल हुईं।फीडबैक देते हुए उन्होंने कहा कि यह साॅफ्टवेयर परीक्षा के लिहाज से सुगम और यूजर फ्रेंडली है। प्रिंसिपल मैम के दिशा-निर्देश में विभाग द्वारा कराये गये माॅक टेस्ट से हमें बहुत लाभ मिला है। हमने नई तकनीकी सीखी है और परीक्षा बेहतर ढंग से दिया है। प्राचार्या प्रो. शुक्ला महांती ने बताया कि परीक्षा से पहले सभी छात्राओं से ऑनलाइन संवाद करके उनका मनोबल बढ़ाया और उसका सकारात्मक परिणाम दिख रहा है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More