जमशेदपुर। गुरूवार को श्री राणी सती सत्संग समिति जुगसलाई द्वारा दादी जी का सिंधारा हरियाली तीज एवं झूलन उत्सव ऑनलाइन गोविंद भारद्वाज और सुनीता भारद्वाज के फेसबुक ऑनलाइन लाइव भजन कीर्तन के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम दादी जी की ज्योत लेकर पूजा किया गया। श्री राणी दादी माँ का भव्य फूलों से श्रृंगार किया गया था। दादी माँ झूले पर विराजमान थी। गणेश वंदना से भजनों का शुभारंभ हुआ। ऑनलाइन धार्मिक उत्सव कार्यक्रम में भजन गायक गोविन्द भारद्वाज, सुनीता भारद्वाज, अदिति भारद्वाज, जगदीश शर्मा, बैजनाथ शर्मा, मनीष केडिया ने एक से बढ़कर एक भजन क्रमषः आओ माँ आओ माँ सिंह पर चढ़ कर आओ माँ…, तेरा किसने किया श्रृंगार मावडी पलकों का घर तैयार मावडी…, हाथों में मेहंदी रची सिर पर चुनरिया साजे दादी है ब्यूटीफुल…, मेहंदी रची थारा हाथा में घुल रहे हो काजल आंख्या में…, दादी जी का मिलकर लाड करसिया…, चलो जी दादी का सिंधरा करसा…, सावन सुरंगो जोर को जी कोई झूले सती माँ…, सारा सुहागन मिल मंदिर में आयी…, दादी जी हाथों में राचाई मेहदी…, कुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में… आदि भजनों की बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी। समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार रिंगसिया समेत संस्था से जुड़े सभी दादी भक्तों को इस धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान रहा। लगभग 250 से अधिक दादी भक्त इस ऑनलाइन कार्यक्रम से जुड़कर भजनों का आनन्द उठाया।
Comments are closed.