रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सर्शत 15 ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है। और उसके ऑन लाईन टिकट की बिक्री भी शुरु हो गई है। वही इन ट्रेनो मे एक नई दिल्ली- भूवनेश्वर ए सी स्पेशल(02824) और भूवनेश्वर – नई दिल्ली (02823)टाटानगर होकर गुजरेगी। इस ट्रेन के चलने से यात्रियो को काफी राहत की सांस ली है।
वही अब ट्रेन चलने की घोषणा के साथ ही इसका श्रेय लेने का दौर शुरु हो गया है। जमशेदपुर के सासंद विधूत वरण महतो ने प्रेस विज्ञप्ती जारी कर कहा है कि भूवनेश्वर -नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस भाया टाटानगर होकर उनके प्रयास से ही चला है। बकायदा उन्होने कहा कि वे ट्रेन को टाटानगर भाया चलाने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे के जी एम , के साथ साथ रेलवे बोर्ड के चैयरमैन के अलावे रेलमंंत्री को आग्रह किया था। प्रेस विज्ञप्ती के साथ सासंद ने अपनी फोटो को भी जारी किया है।यह फोटो कब का है इसे नही बताया गया है।
वही केन्द्रीय मंत्री अर्जून मुण्डा के समर्थको ने टाटानगर होकर चलने वाली ट्रेन चलाने का श्रेय केन्द्रीयमंत्री को दे रहे है।हालाकि केन्द्रीय मंत्री अर्जून मुण्डा ने अपने सोशल साईट मे कही नही लिखा है कि उन्होने ट्रेन चलावाया है।
वही ट्रेन को लेकर सासंद के समर्थको और केन्द्रीय मंत्री के समर्थको अपने अपने सोशल साईट में अपने अपने नेता का नाम से श्रेय जमशेदपुर के राजनितीक गालियारो मे चर्चा का विषय बना हुआ है।
Comments are closed.