सुपौल -छातापुर में खोजबीन को पहुंचे लापता रंगीर बाड़ी त्रिपुरा सिलचर निवासी फणींद्र कुमार भोमिक (56 वर्षीय) के स्नेहीजन
छातापुर।सुपौल।संजय कुमार भगत
छातापुर में खोजबीन को पहुंचे लापता रंगीर बाड़ी त्रिपुरा सिलचर निवासी फणींद्र कुमार भोमिक (56 वर्षीय) के स्नेहीजन यहां बतादे कित्रिपुरा सिलचर के फणींद्र कुमार भोमिक (56) साल रंगीर बाड़ी त्रिपुरा सिलचर निवासी है। जो कि अपने घर से दिल्ली आवश्यक बैठक में भाग लेने 19 दिसम्बर को अगरतला से त्रिपुरस्वरी एक्सप्रेस से दिल्ली के लिये निकले थे। लेकिन 20 दिम्बर को कटिहार जंक्सन के आस पास से लापता हो गये। परिजनों ने बताया कि कटिहार तक के लोकेसन पर उनसे बात हुई थी। उनके बाद उनसे बात नही हुई। जिसको लेकर उनके परिजनों में सम्बद्ध थाने में शिकायत भी करवाई गयी। लेकिन उनलोगों को लगा कि कही भटक कर कोसी सीमांचल की तरफ तो नही चले गये है। जिसको लेकर स्थानीय नरेश कुमार के द्वारा उनकी खोजबीन के लिये संपर्क शुरू किया गया। लापता व्यक्ति के स्नेहीजन नरेश ने बताया कि जिनको भी उक्त आदमी दिखे तुरंत इसकी सूचना उनके परिवारिक सदस्यों को इन नंबर पर दे।
निवेदक : सुकला भोमिक (पत्नी) लापता फणींद्र कुमार भोमिक की
स्थानीय निवेदक: नरेश कुमार
संपर्क नंबर: 9678191704 6204162486, 9163487705
लापता व्यक्ति के परिजनों ने बताया कि लापता व्यक्ति का रंग गोरा है । जिसकी हाईट 5 फूट 5 इंच है।
Comments are closed.