रांची। लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड के दुरूप पंचायत के लुरगुमी कला गांव में रामचरण मुंडा की भूख से कथित मौत के मामले में सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। खाद्य सचिव डॉ अमिताभ कौशल ने लातेहार के उपायुक्त को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही लातेहार के एसडीओ सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी, महुआडांड़ के एसडीओ एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को भी शो कॉज जारी किया गया है।
उल्लेखनीय है कि भूख से कथित मौत के बाद खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री सरयू राय ने लातेहार जिले का दौरा कर पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी तथा विभागीय सचिव को दोषी पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।निर्देश के बाद सचिव ने निदेशक, खाद्य तथा संयुक्त सचिव को जांच के लिए भेजा था। दोनों अधिकारियों की संयुक्त जांच रिपोर्ट मिलने के बाद सरकार ने यह कार्रवाई की है। मंत्री श्री राय ने आज देर शाम इससे सम्बंधित संचिका पर हस्ताक्षर कर दिये।
Comments are closed.