जमशेदपुर।साईं परिवार विश्व सेवा संस्थान , जमशेदपुर के तत्वाधान में श्री साईनाथ देवस्थानम , घोड़ाबांधा के साईं मंडपम में जमशेदपुर ब्लड बैंक एवं वोलंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन , जमशेदपुर के सहयोग रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया Iइस शिविर में कूल 116 यूनिट रक्त संग्रह किया गया I शिविर का उद्घाटन श्री मिथिलेश सिंह यादव संसथान के अध्यक्ष श्री अनुप रंजन एवं कार्यकारी अध्यक्ष श्री शिलेन्द्र कुमार मिश्र ने किया I इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती कल्यानी शरण ने रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को रक्तदान प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया एवं उनका उत्साह बढाया I शिविर में युवा रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया I
कार्यक्रम में अध्यक्ष अनुप रंजन , ट्रस्टी रश्मि नारायण , शिलेन्द्र कुमार मिश्रा , राज किशोर शाहु , शिखा रॉय चौधरी , दुर्गा घोष चौधरी , एम्0एस कल्याण रमण ,चन्द्रशेखर सिंह , विजय कुमार सिंह , सि०उदय भास्कर , प्रीति श्रीवास्तव , आर0एन चक्रवर्ती , अंजू शाह , कुमुद सिंह , राकेश पाण्डेय , डोली चक्रवर्ती ,राजेश गुप्ता , हेमंत शाहू, हरदीप सिंह , सीमा चक्रवर्ती, गीता तिवारी के साथ साथ काफी संख्या में सक्रीय सदस्य उपस्थित थे I
अंत में धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारी अध्यक्ष शिलेन्द्र कुमार मिश्र ने दिया अपने ज्ञापन में उन्होंने कहा हर इन्सान को जीवन में रक्तदान एक बार अवश्य करना चाहिए क्यूंकि आपका एक बूँद रक्त तीन जरूरतमंद को नया जीवन दे सकता है I
Comments are closed.