* अवैध मैगनीज अयस्क से लदी बोलेरो जब्त,ड्राइवर गिरफ्तार
* ड्राइवर ने किया खुलासा , मझगांव में है अवैध अयस्क के प्रमुख डिपू
* जोड़ा पुलिस ने गुप्त सुचना पर पीछा कर बिलाईपदा एनएच 215 से पकड़ा
आनन्द हुराद,30 सितबंर
जोड़ा पुलिस ने क्षेत्र में फिर से अवैध मैगनीज अयस्क की तस्करी को रोकने पर तेजी दिखाते हुए सोमवार की रात फिर एक अवैध मैगनीज अयस्क से लदी बोलेरो को जब्त किया है साथ ही बोलेरो के ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात 9.20 में जोड़ा पुलिस को सुचना मिली की एक अवैध मैगनीज अयस्क से लदी बोलेरो जोड़ा थाना क्षेत्र के हुडीसाई के निकट जंगल से ले कर बिलाईपदा की ओर निकली है। जोड़ा पुलिस ने बिलाईपदा पुलिस चौकी अधिकारी प्रशांत कुमार शामल को इसकी जानकारी दी और जोड़ा तथा बिलाईपदा पुलिस के मिलित प्रयास से रात 9.30 में बोलेरो संख्या ओडी 02 ए 6855 को बिलाईपदा पुलिस चौकी के पास से जब्त किया गया। गाडी खड़ी होते ही गाड़ी में सवार एक युवक फरार हो गया पर गाड़ी का ड्राइवर मयूरभंज जिले के कादुवापोसी ग्राम निवासी सेख परवेज पुलिस के हत्थे चढ़ गया। ड्राइवर ने पुलिस के समक्ष अपने खुलासे में बताया है की बोलेरो का मालिक चंपुआ निवासी बेंगो है और बेंगो तथा वासिम ने अवैध मैगनीज अयस्क लादने के लिए भेजा था और माल मझगांव के खुडपोसी निवासी मुस्ताक के पास माल जा रहा था। ड्राइवर ने बताया की मझगांव ओडिशा के अवैध मैगनीज अयस्क खरीदारी का मुख्य केंद्र है और मझगांव में कई सारे मैगनीज डिपू हैं। जिसमें जोड़ा,कोइड़ा तथा बड़बिल क्षेत्र से अवैध मैगनीज अयस्क जाते हैं।पुलिस ने बोलेरो से 60 सीमेंट की बोरी में भरे अवैध मैगनीज अयस्क लगभग डेढ़ मेट्रिक टन को जब्त किया है। जोड़ा पुलिस ने बताया की कुछ दिनों से अवैध मैगनीज अयस्क तस्करी की घटनाएँ बढ़ी है और पुलिस उन पर पूरी नज़र राखी हुई है। सारे अवैध अयस्क मझगांव ,जिला पक्षिम सिंहभूम (झारखण्ड) क्षेत्र में परिचालन होने की जानकारी मिली है।
Comments are closed.