जमशेदपुर : जुस्को स्कूल कदमा का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह साकची स्थित रविंद्र भवन में आयोजित हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मैनेजिंग ट्रस्टी शक्ति शर्मा एवं अन्य अतिथियों के रूप में एएफ मदन (जेम फाउंडेशन एडमिनिस्ट्रेटर), मैनेजिंग ट्रस्टी रुचि नरेंद्रन, जुस्को साउथ पार्क स्कूल की प्रधानाध्यापिका मिली सिन्हा तथा जुस्को काशीडीह स्कूल के प्रधानाध्यापक फ्रांसिस जोसेफ मौजूद थे.
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया. इस दौरान विद्यार्थियों ने पशु-पक्षी, पृथ्वी, पेड़-पौधे आदि के संरक्षण का संदेश दिया. मंच संचालन कक्षा 9वीं के शशांक कुमार तथा सृष्टि दर्शन सिन्हा ने किया. इस मौके पर कक्षा एलकेजी से दसवीं तक के लगभग 300 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. कई अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को स्पेशल अवॉर्ड प्रदान किया गया, जिसमें स्टार अचीवर, मोस्ट हेल्पफुल, 100 प्रतिशत उपस्थिति, जनरल प्रोफिशिएंसी आदि शामिल थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती झुमझुमि नंदी, प्रधानाध्यापिका अनंदिता राय, सीनियर कोऑर्डिनेटर कंवर अली, जूनियर कोऑर्डिनेटर सीमा तिवारी, रूसी कुमारी, साईं, पूजा, रवि, साजिया, प्रकृति निशा, ममता, रितु, प्रीति, अर्पिता, अमृता सहित सभी शिक्षक शिक्षक शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
इन्हें मिला विशेष पुरस्कार
टेबल टेनिस : स्मृति डे, सौरभ गुप्ता, समीर कुमार साहू, अनुष्का, शिखा कुमारी, आदित्य राज, अतुल रंजन, रितिका बारिक तथा सोनम लाल.
आर्चरी : दुष्यंत महतो, एस अदनान खान, रोहक उजास, इशांत गुप्ता, सिमरन कुमारी, ज्योति त्रिपाठी, जी पुनित राव, फैजान दानिश खान, देबेन कुमार सिकचंद, एसिह सामंत.
Comments are closed.