जमशेदपुर।
श्री श्री गजानन समिति द्वारा 26 नंबर रोड पूजा मैदान में गणेश पूजा के पंडाल हेतु भूमि पूजन किया गया। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पुरोहित दिवाकर पांडेय ने भूमि पूजन कराते हुए पंडाल निर्माण कार्यारंभ कराया। मौके पर पूजा समिति के चेयरमैन चंद्रगुप्त सिंह, मुख्य संरक्षक- पप्पू सिंह ,चीफ चेयरमैन पप्पू सिंह,अभिषेक सिंह, बंटी सिंह, वाइस चेयरमैन धर्मेंद्र प्रसाद, विनोद सिंह, संरक्षक-सतनाम सिंह, ओमप्रकाश सिंह, अप्पू तिवारी, अध्यक्ष- संजय घोष, उपाध्यक्ष- सुमित श्रीवास्तव, समर झा, संतोष सांडिल्य, महासचिव देव भंडारी, कोषाध्यक्ष शशि सिंह राजपूत, दीपू उपस्थित थें।
समिति के संस्थापक रवि सिंह एवं अमित प्रसाद ने बताया पूजा बहुत ही परंपरा एवं अनुशासन में किया जाता है। कहा कि इस वर्ष लगभग 1.21लाख की लागत से आकर्षक काल्पनिक गणेश पूजा पंडाल का निर्माण होगा। पंडाल में 11 फ़ीट ऊंची गणपति प्रतिमा और मनमोहक विद्युत सज्जा की जाएगी। बताया कि इस वर्ष पूजा के दौरान मेला भी आयोजित होगा जो बच्चों और युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। बताया कि पूजा 10 से 16 सितंबर तक आयोजित होगी जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, साईं भजन समेत कई प्रतियोगिता आयोजित किये जायेंगे। इस दौरान बतौर मुख्यातिथि ऑल इंडिया एंटी क्राइम ब्यूरो के प्रदेश अध्यक्ष नीरज सिंह, भाजपा के कमलेश सिंह, अंकित आनंद, झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रकाश सहाय , समाजसेवी शिवराम झा ,नीरज दुबे, नीरज सिंह, झाविमो युवा मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी सुमित शर्मा, जिला उपाध्यक्ष लोकनाथ त्रिपाठी, गोविंदपुर मंडल अध्यक्ष युवराज के अलावे गजानन पूजा समिति के सदस्य विजय कुमार, प्रीति झा, हरि बहादुर, अनूप सिंह, रितेश सिंह, सुजल, आनंद ठाकुर, जयकुमार यादव, रजनीश सिंह,अभिषेक सिंह, राहुल चटर्जी, हरिवंश, बिट्टू, आदि, अंशु, राजेश, करण मुखी, पप्पू तिवारी, गौरव सिंह, हेमंत चटर्जी, समीर नंद ठाकुर, संदीप शर्मा, शोबित, अजीत सिंह, विश्वजीत, हर्ष सिंह, राहुल, अमरजीत साहू, आशीष, रामनारायण, जितेंद्र, अमन प्रताप, सूरज, अंकित, मनीष भगत, संदीप शर्मा, रूपचंद खामरी समेत अन्य मौजूद थें।
Comments are closed.