जमशेदपुऱ।
केन्द्र सरकार सड़क पर होने वाले दुर्घटना से काफी चिंतीत है। इसे रोकने के लिए केन्द्र सरकार के द्वारा कई उपाय भी किए जा रहे है। ताकि सड़क मेन होनेवाले दुघर्टनाए कमी आ सके । उक्त बाते राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य रविन्द्र तिवारी ने कही । वे जमशेदपुर के परिसदन मे पत्रकारो से बातचीत कर रहे थे। उन्होने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाए जाने से दुर्घटना में काफी कमी आई है। लोग जागरुक हो रहे है।उन्होने कहा कि सड़क पर दुर्घटना कहीं भी होने पर मुआवजा के लिए स्थानिय डीटीओ को अनुशंसा करना होगा। उनके अधिकार क्षेत्र मे होगा कि किसे मुआवजा मिले या न मिले। डी टी ओ के अनुशंसा पर दुघर्टना से मरे व्यक्ति के परिजनो को चार लाख दिया जा सकता है। सरकार इस राशी को बढाने के लिए जल्द ही बिल लाने बाली है। बिल आ जाने के बाद यह राशी पांच से दस लाख रुपए की हो जाएगी।
NHपर लगेगे सीसीटीवी
उन्होने कहा स़ड़क दुर्घ़टना के बाद वाहन की पहचान कराने मे काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता था। इस दृष्टिकोण से मंत्रालय ने फैसला लिया है कि सभी NH की सड़को पर सी सी टी वी लगाएगे जाएगे। इसके लिए सबंधित विभाग से प्रतिवेदन मांगा गया है। प्रतिवेदन आने के बाद इस पर काम शुरु हो जाएगा।
Comments are closed.